
FAUG Game Release all information in hindi
FAUG एक भारतीय गेम हैं. जो की आज यानि 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस को रिलीस किया गया हैं. इस गेम को अक्षय कुमार द्वारा प्रोमोट किया गया हैं. यह गेम भारत में बना pubg का अलटरनेटिव गेम मन जा सकता हैं. इस गेम के बारे में हम आपको पूरी जानकारी आगे देंगे.
FAUG यानि फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड, जोकि एक भारतीय गेम हैं. जिसे nCore Games ने बनाया हैं. यह गेम अभी playstore और App Store में लाइव हो चुका हैं. nCore Games जोकि इस हमे के डेवेलपर हैं. उन्होंने इस गेम की की घोषणा सितम्बर में की थी. इस गेम के रिलीस में देर हुई और अब ये गेम अब गणतंत्र दिवस पर रिलीस हुआ. आज यानि २६ जनवरी को यह गेम डाउनलोड के लिए तैयार हैं. आप इस playstore पर डाउनलोड कर सकते हैं. इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन दिसंबर 2020 से लाइव था. यह रजिस्ट्रेशन कोच दिन में चार मिलियन से ज्यादा हो गए. विशाल गोंडल जोकि nCore गेम्स के फाउंडर हैं उन्होंने कहा की वे बहुत जल्द गेम में रॉयल मोड और प्लेयर Vs प्लेयर मोड को जल्द लगाएंगे.
आप इस गेम को अगर डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह गेम फ्री डाउनलोड के लिए playstore पे उपलब्ध हैं. प[ले इसे playstore पर इंसटाल पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. गेम के क्रिएटर्स ने बताया हैं आप इसे एंड्रॉइड 8 ऑपरेटिंग सिस्टम में या उससे ऊपर के सिस्टम ने चला सकते हैं. इस गेम में आप इन एप्प खरीदारी कर सकते हैं. FAUG गेम को बनाने वाली कंपनी बैंगलोर की हैं. जिसका नाम nCore Games हैं. गेम के क्रिएटर्स ने अभी तक यह नहीं बताया की क्या वो इस गेम को ios के लिए लॉन्च करने वाले हैं या नहीं.
इस गेम के लॉन्च की घोषणा एक्टर अक्षय कुमार ने सितम्बर 2020 को की थी. अक्षय कुमार ने यह भी कहा था की यह गेम प्रधान मंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत का समर्थन करता हैं. और यह गेम प्लेयर को हमारे सैनिको के बलिदान के बारेमे जागरूक भी करता हैं. अक्षय कुमार ने यह भी बताया की इस गेम के कमाई का २०% भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा.
एक इंटरव्यू में गेम के फाउंडर, विशाल गोंडल ने कहा की FAUG शुरुआत में सिंगल प्लेयर गेम के रूप में रहेगा पर आगे चलकर इसमें बैटल रॉयल मोड और प्लेयर Vs प्लेयर मोड भी ऐड किया जयएंगा. कंपनी ने सुरुवात में गेम को स्टोरी मोड में रखने का फैसला किया. आगे कंपनी गेम में अपडेट के साथ नए हथियार और नए मोड ऐड करेंगी. कंपनी के को-फाउंडर गणेश हंडे ने बताया की वे इस गेम को अभी स्टोरी मोड में चलाएँगे और इसमें एड्स भी होंगी लेकिन वो विवेकपूर्ण रूप से एकीकृत होंगे.
गेम को सितम्बर से अनाउंस करने के बाद से FAUG गेम सुर्खियों में बना रहा हैं. यह गेम इसने फेमस इस लिए हुआ. क्योंकि भारतीय सरकार ने PUBG और बाकि सरे चीनी एप्प को बैन कर दिया था.
0 Response to "FAUG Game Release all information in hindi"
Post a Comment