-->
Redmi Note 9T 5G review in hindi

Redmi Note 9T 5G review in hindi

Redmi Note 9T स्मार्टफोन 4 / 64GB Ram के साथ शानदार फीचर्स के साथ हिंदी में Review. आप का स्वागत हैं. आपकी अपनी साइट न्यूज़ बॉय स्टार मैं. हमने Redmi Note 9T स्मार्टफोन को युस किया और आज हम आपके साथ इस फ़ोन का एक्सपीरियंस साजा करेंगे.



Xiome ने अपने Redmi नोट 9 सीरीज़ के फ़ोन रेडमी नोट 9T को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया हैं. Xiomi ने इस फ़ोन को चीन में लॉन्च कर दिया हैं. इस सीरीज के सभी फ़ोन लगभग सेम ही हैं. रेडमी 9t एक 5G स्मार्टफोन हैं.  या फ़ोन प्राइस के अनुसार बजट में बहोत बढ़िया फ़ोन हैं. हमने Xiome से बात की और हम इस सीरीज के फ़ोन redmi 9t 5g स्मार्टफोन का एक यूनिट मिला गया. हमारे इस फ़ोन का ब्लू वेरिएंट हैं. जोकि दिखने में बहोत बढ़िया हैं. 


हम आपको इस फ़ोन के स्पसिफिकेशन, लुक और इसके शानदार फीचर्स के बारे में बताएंगे. इस फ़ोन की बात की जाये तो यह यूरोप में लॉन्च हो चूका हैं. रेडमी नोट 9t में आपको 4GB Ram और 64GB स्टोरेज मिल जाएगा. यह फ़ोन 5g स्मार्टफोन ने यूरोप में सबसे सस्ते स्मार्टफ़ोन में शामिल किया जाता हैं. इस फ़ोन की किम्मत यूरोप में € 199 यानि भारत में इसकी कीमत 17,700 Rs होने की संभावना हैं.


Redmi Note 9T स्मार्टफोन में प्रोसेसर भी प्राइस के हिसाब से बढ़िया हैं. इसमें आपको मीडियाटेक का 800 यू प्रोसेसर मिलता हैं. हमने इसमें डेब्रेक पर्पल रंग वाले मॉडल को युस किया और इस के कलर की एक बात हमें बढ़िया लगी. इसमें लाइट गिरने के बाद ये फ़ोन में पर्पल कलर के अलग- अलग शेड दिखने हैं. 


इस फ़ोन के बैक को देखा जाये तो इस फ़ोन का बैक प्लास्टिक का हैं. और इसके टेक्सचर को देखा जाये तो इस टेक्सचर मेट हैं. जो पकड़ने में बढ़िया हैं. इस बैक में रेडमी की ब्रांडिग दी हैं. जो सफ़ेद कलर में हैं. 


Redmi note 9t के फ्रंट को देखा जाये तो इसमें डिस्प्ले लुक शानदार हैं. इसके डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ के साथ 6.53-इंच IPS LCD पंच-होल कटआउट वाला डिस्प्ले देखने को मिलता हैं. इस फ़ोन के फ्रंट में देखा जाए तो इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए 13MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता हैं. इस फ़ोन में आपको ज्यादा खास रिफ्रेश रेट नहीं मिलता. इसमें सिर्फ 60 हर्ट्ज पैनल जो की नार्मल हैं. वो आपको इस फ़ोन में मिलता हैं. यह फ़ोन सिलम्पल युस में ठीक हैं लेकिन यह फ़ोन ज्यादा प्रभावशाली अनुभव नहीं देता. इस फ़ोन का सॉफ्टवेयर भबि जायदा कुछ खास नहीं हैं. और ज्यादा खास अनुभव नहीं देता.


redmi note 9t में एक और चीज को जो हमें बेहद खली की इसमें एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम हैं. बल्कि 2021 में नए फ़ोन में एंड्रॉइड 11 एक स्टैंडर फीचर हैं. यह फ़ोन MIUI 12 के साथ आता हैं. इस फ़ोन के बैक में कैमरे की बात की जाए तो इसमें गोल आकर में तीन कैमरे का सेटअप देखने को मिलता हैं. इसका में कैमेरा 48MP का हैं. इसमें आपको 2 MP का माइक्रो कैमेरा और इक डेप्थ सेंसर देखने को मिलता हैं. 


इस के बॉक्स को unbox करने के बाद इसमें हमें चार्जर, USB टाइप C केबल और एक सिलिकॉन ट्रांसपेरेंट कवर मिलता हैं और इसके बॉक्स में कुछ यूजर मैनुल इस फ़ोन के बॉक्स में मिलते हैं. इसके चार्जर की बात की जाए तो इसमें 18W का चार्जर मिलता हैं. इसमें टाइप c केबल की कोलिटी भी शानदार हैं. 


युसे के हिसाबसे और फीचर के हिसाबसे हमें यह फ़ोन बजट फ़ोन में एवरेज फ़ोन ही लगा पर आप हमें इसके Os ने कुछ नया अनुभव नहीं दिया. पर लौ प्राइस में यह फ़ोन बादित्य फ़ोन ही लगा .



कृपया आपकी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दीजिये.




0 Response to "Redmi Note 9T 5G review in hindi"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article