-->
Elon Musk की कंपनी Spacex ला रही हैं, हाई स्पीड इंटरनेट Starlink क्या हैं? in Hindi

Elon Musk की कंपनी Spacex ला रही हैं, हाई स्पीड इंटरनेट Starlink क्या हैं? in Hindi

इस आर्टिकल में भारत और दुनिया के आगे आने वाले समय में क्या होने वाला हैं. आज आपको यह पता चलेगा. जैसे की आपको पता हैं की Elon Musk कोण हैं. इनकी कंपनी spacex ला रही हैं, satellite internet project जिसका नाम हैं, starlink. 

आज के समय में इंटरनेट हमरी सबसे बड़ी जरुरत बन चूका हैं. हम इंटरनेट से एक मिनट भी दूर नहीं रहे सकते. इंटरनेट एक ऐसी चीज हैं, जो हमारे रोज के कामो में हमेसा काम आती हैं. दिया में कई लोग इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाते हैं. अगर कोरोना के कारण वर्क फ्रॉम हों हो या ऑनलाइन क्लासेज हमारे लिए इंटरनेट बेहद बड़ी जरुरत बाके सामने आता हैं. 

आज के समय में छोटे बच्चे से लिए बड़े तक को मोबाइल और और मोबाइल के जरिया चलने वाले इंटरनेट की जरुरत होती हैं. पर आज भी कई गाओ में यह शहर से दूर के इलाको में इंटरनेट सेवा नहीं पहोच पाती हैं. क्योकि इंटनेट युसे करेने के लिए हमें मोबाइल टावर और ISP की जरूत होती हैं.

इस लिए शहर में हमें इंटरनेट मिल जाता हैं पर शहरो में भी हम इंटरनेट की स्लो की समस्या से जूझते रहते हैं. तो अगर शहर में इंफ्रास्टचर होने के बाद भी इंटरनेट की समाया होकि हैं. तो फिर गाओ में कोई इंटरनेट का इंफ्रास्टकचर नहीं हैं. तो वह इंटरनेट पहोचना मुश्किल हैं. और अगर वह इंटरनेट पहोच भी गया तो स्पीड और बाकि समस्या भी होने के चांसेस हैं.

ऐसी समस्या का हल करने के लिए और हाई स्पीड सुपर फ़ास्ट इंटरनेट के लिए Elon Musk की कंपनी Spacex ने एक नए प्रोजेक्ट को शुरू किया हैं. इस प्रोजेक्ट का नाम हैं starlink internet प्रोजेक्ट. जोकि हाई स्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट हैं.


Starlink internet project क्या हैं?

Spacex जो की Elon Musk प्राइवेट स्पेस कंपनी हैं. यह कंपनी अपने री-युसऐबल रॉकेट्स के लिए जानी जाती हैं. Spacex 2021 के अंत तक अपने सेटरलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा. Elon musk ने इस प्रोजेक्ट की शरुआत 2015 में की थी. इस प्रोजेक्ट का मकसद हैं पूरी दुनिया में हर जगह इंटरनेट को पहोचाना. 

स्टरलिंक प्रोजेक्ट ने कमपनी कई सारी छोटी-छोटी हजारो सेटरलाइट को पृथ्वी के ऑर्बिट ने भेजेंगी. जो इक दूसरे से कनेक्टेड होंगी इस मिशन में Spacex कई सारी सेटरलाइटट को पृथ्वी के ऑर्बिट में बेज चुकी हैं. कंपनी और भी सेटरलाइट को भेजने वाली हैं. इन सेटरलाइट के मदद से नेट पूरी दुनिया में भेजा जाएगा.

यह सभी सेटरलाइट लेजर की मदद से एक दूसरे से कनेक्टेड रहेंगे. इन सेटरलाइट को ग्राउंड बेस्ड सेंटर से कंटोल किया जाएगा. फरवरी 2018 में कंपनी ने टेस्ट फ्लाइट सेटरलाइट को लॉन्च किया जो सफल हुआ था. इसके बाद कम्पनी में मई 2019 में 60 सेटरलाइट को लॉन्च किया गया. जससे इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया. और नवम्बर 2019 तक 122 सेटरलाइट को स्पेस में लॉन्च कर दिया हैं.

इस प्रोजेक्ट ने अपना काम करना ऑफिशली शुरू कर दिया हैं. 22 ओक्टुम्बर को Elon musk ने स्टरलिंक नेटवर्क का उपयोग करते हुए ट्वीट कीया था की "Sending this tweet through space via Starlink Sateliteजोकि Starlink सर्वर का उपयोग करते हुए पहला मेसेज था. 

कंपनी ने अमेरिका में इंटरनेट प्रोवाइड करना सुरु कर दिया हैं. अब Elon musk भारत आरहे हैं. इस हाई स्पीड इंटरनेट को लेकर अगर ऐसा हुआ तो jio का बिजनेस चौपट होने के चंसेस हैं. जोकि जिओ के लिए अच्छी खबर नहीं हैं. 

पर एक और बात यहाँ जिओ के लिए अच्छी हैं की स्टरलिंक इंटरनेट का प्राइस 80 डॉलर पर मंथ हैं. जबकि जिओ को दिखा जाये तो जिओ का प्राइस 200 रुपए यानि 3 डॉलर पर मंथ हैं. अगर 80 डॉलर को इण्डिया में देखा जाये यह 5,830 रूपए होते हैं. तो अगर यह प्राइस Spacex 5 डॉलर से काम नहीं करती तो भारत में इस इंटरनेट तो कोई नहीं खरीदेगा जोकि जिओ के लिए बढ़िया बात हैं.

इस स्टरलिंक प्रोजेक्ट के खर्चे के बात की जाये तो इस प्रोजेक्ट में कंपनी को 10 of 30 billion डॉलर्स का खर्चा आएगा. कंपनी कुल 42000 सेट्रलाइटे को स्पेस में भेजने वाली हैं. अभी के समय की बात की जाये तो पूरी दुनिया के 5000 सेटरलाइट स्पेस में मौजूद हैं इसका मतलब स्टारलिंक में Spacex कंपनी दुनिये के कुल सेटरलाइट से 8 गुना ज्यादा सटरलाइट स्पेस में लॉन्च करने वाली हैं. 


0 Response to "Elon Musk की कंपनी Spacex ला रही हैं, हाई स्पीड इंटरनेट Starlink क्या हैं? in Hindi"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article