
Realme V11 5G phone full specifications, launch date and price in hindi
Realme एक ऐसा ब्रांड हैं जो की सस्ते दामों में मोबाइल sale करता हैं. आज हम realme V11 5G स्मार्ट फ़ोन के बारे में जानेगे इस फ़ोन की खासियत के बारे में जानेंगे. इस फ़ोन में इसकी किम्मत क्या होंगी भारत में और इस फ़ोन की लॉन्च डेट क्या हैं.
Realme फ़िलहाल इस V11 5G फ़ोन को china में लॉन्च किया हैं. यह एक बजट 5g फ़ोन हैं. इस फ़ोन में आपको कई सरे खुबिया देखने को मिलती हैं. यह फ़ोन Realme के V सीरीज का दूसरा फ़ोन हैं. इसमें आपको 5000 Mah की दमदार बैटरी मिलती हैं जो शानदार हैं.
इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें 6.52 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता हैं. इस फ़ोन में 128 GB स्टोरेज मिलता हैं. इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता हैं जो की एक बड़िया ऑप्शन हैं. जानते हैं इस फ़ोन के बाकि सारे फीचर्स के बारे में.
Realme V11 5G phone प्राइस in india : .
इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं. इसके पहले वेरिएंट में आपको 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलता हैं जिसकी कीमत 1,199 युआन यानि 13,500 रुपये हैं. और दुसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलता हैं जिसकी कीमत 1,399 युआन यानि 15,700 रुपये हैं. Realme V11 फ़ोन की sale चीन में शुरू हो गई हैं.
इस स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं. पहल कलर हैं वाइब्रेंट ब्लू और दुसरा कलर हैं क्वाइट ग्रे जो दोनों शानदार कलर हैं.
Realme V11 5G के स्पेसिफिकेशंस in इंडिया : .
Realme V11 5G फ़ोन में आपको शानदार 6.52 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता हैं जो किसीभी एंगल से शामे ही दिखता हैं. इस फ़ोन के डिस्प्ले का रेसोलुशन 720 x 1600 पिक्सल हैं. इस फ़ोन के डिस्प्ले में आपको वॉटरड्रॉप नॉच मिलता हैं जो की कैमरा के लिए हैं.
इस फ़ोन में आपको 4 जीबी और 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं. फ़ोन के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर देखने को मिलता हैं. अगर आपको ज्यादा स्टोरेज की जरुरत हैं तो आप इसमें माइक्रो SD card भी लगा सकते हैं.
Realme V11 में आपको फोटोग्राफी और video recording के लिए फ़ोन के रियल कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता हैं. इस फ़ोन में आपको 5,000mAh की बैटरी का फीचर दिया हैं जोकि शानदार हैं. इस फ़ोन में आपको 18W फास्ट चार्जिंग का support दिया गया हैं.
फ़ोन में सिक्युरिटी के लिहाज से इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता हैं. इस फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाये तो इसमें आपको एंड्रॉइड 11 बेस्ड Realme UI OS मिलता हैं.
फ़ोन में आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक भी मिलता हैं जो सभी फ़ोन में देखनेको मिलता हैं.
0 Response to "Realme V11 5G phone full specifications, launch date and price in hindi"
Post a Comment