
Top 5 gaming smartphone 2021 in hindi - सबसे शान्दार फ़ोन, अपने दोस्तों को भी बताये
आज के ज़माने में जब मोबाइल्स की बात की जाती हैं. तो हमारे दिमाग में कई कंपनी के नाम आते हैं. जैसे, Xiome, Samsung, Apple, Asus, Realme और इत्यादि स्मार्टफोन कंपनी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे. इस आर्टिकल में हम 2021 में सबसे बढ़िया गमांग स्मार्ट फ़ोन की बात करेंगे.
एक गेमिंग स्मार्टफोन में आपको बेस्ट क्वालिटी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता हैं. और इसी के साथ यह फ़ोन आपके सामान्य फ़ोन की तरह आपके सामान्य कामो में भी सहायक होता हैं. इन गेमिंग स्मार्टफोन में आपको बेस्ट रैम, बेस्ट डिस्प्ले, बेस्ट प्रोसेस्सर और बेस्ट गेमिंग लुक भी देखने को मिलता हैं.
कई कंपनी जैसे, Asus और razer यह कंपनी खासकर जनि जाती हैं अपने गेमिंग मोबाइल्स के लिए. और यह कंपनी सिर्फ मोबिल ही नहीं बनती तो यह कंपनी गेमिंग लैपटॉप्स में भी काफी आगे हैं और इन कंपनी का मार्किट में काफी नाम भी हैं. पर हल ही में सैमसंग और one plus जैसे कंपनी भी इस रेस में आगे आगई.
हम आपको 5 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में बातएंगे. इसमें हम आपको Asus , Samsung , One Plus , RedMagic और Apple के बेस्ट फ़ोन के बारे में बताएँगे.
Top 5 gaming smartphone 2021 In India : .
1) Asus ROG Phone 3
2) Samsung Galaxy Note 20 Ultra
3) OnePlus 8 Pro
4) RedMagic 5G
5) iPhone 12 Pro Max
Top 5 gaming smartphone 2021 Specifications और Price : .
1) Asus ROG Phone 3
Specifications : .
- Display size : 6.6-inch AMOLED (2340x1080)
- refresh rate: 144Hz
- CPU: Snapdragon 865 Plus
- RAM: 12GB, 16GB
- Storage : 512GB
- Expandable SD Card : No
- Back Camera : 64MP wide, 13MP ultrawide, 5MP macro
- Front Camera : 24MP
- Battery life : 14:30 Hrs
Pros :-
- बेस्ट गेमिंग परफॉरमेंस
- लॉन्ग बैटरी लाइफ
- बेस्ट डिस्प्ले फॉर गेमिंग
- यूस्फुल बनातिवे सॉफ्टवेयर
Cons :-
- फ़ोन का जल्दी गरम होना.
क्या आप एक सिरियस गेमर हैं. और आप चाहते हैं एक बढ़िया शान्दार फ्रेम रेट और के आप चाहते हैं एक बढ़िया ग्राफ़िक तो यह फ़ोन आपके लिए सबसे बेस्ट फ़ोन हैं जो की हम आपको बता रहे हैं. Asus रोग 3 फ़ोन सबसे शान्दार फ़ोन हैं इस फ़ोन में आपको कई सरे शान्दार फीचर मिलते हैं जो गेमर के लिए काफी पसंद आने वाले हैं. इस फ़ोन सभी फीचर की जानकारी ऊपर दी गई है.
2) Samsung Galaxy Note 20 अल्ट्रा
Specifications : .
- Display size : 6.9-इंच AMOLED (3088x1440)
- refresh rate: 60Hz
- CPU: स्नैपड्रैगन 865 प्लस
- RAM: 12GB
- Storage : 128GB, 256GB, 512GB
- Expandable SD Card : Yes
- Back Camera : 108MP wide ; 12MP telephoto with 5x optical zoom ; 12MP ultrawide
- Front Camera : 10MP
- Battery life : 10:15 Hrs
Pros :-
- बढ़िया डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले साइज.
- स्मूथर S पेन
- पावरफुल 50x ज़ूम कैमरा
- बेस्ट बैटरी लाइफ
Cons :-
- फ़ोन महगा हैं.
यदि आप सैमसंग के फैन हो यदि आपको एक ऐसा फ़ोन चाहिए जिसमे गेमिंग तो हो पर उसका लुक गेमिंग जैसे न हो और लुक उसे फ़ोन का बेस्ट भी हो तो आप Samsung Galaxy Note 20 अल्ट्रा फ़ोन को ले सकते हैं इस फ़ोन में आपको रिफ्रेश रेट साधरण मिलेगा पर प्रोसेसर के बात की जाये तो यह फ़ोन भी गेमिंग फ़ोन की तरह हैं. इसमें रैम और बाई फीचर्स भी गेमिंग के लिए शान्दार हैं. इस फ़ोन की एक बात जो आपको अच्छी नहीं लगेंगी वो हैं की इस फ़ोन की कीमत तोड़ी ज्यादा हैं. पर अगर आप इस फ़ोन को अफोर्ड कर पते हैं तो आप इसे बेशक खरीद सकते हैं.
3) OnePlus 8 प्रो
Specifications : .
- Display size : 6.78-inch AMOLED (3168x1440)
- refresh rate: 120Hz
- CPU: Snapdragon 865
- RAM: 8GB, 12GB
- Storage : 128GB, 256GB
- Expandable SD Card : No
- Back Camera : 48MP wide, 48MP ultrawide, 8MP telephoto, 5MP color sensor
- Front Camera : 16MP
- Battery life : 11:05 Hrs
Pros :-
- बाड़िया 120Hz डिस्प्ले
- शान्दार परफॉरमेंस
- क्वैड कैमरा
- सुपरफास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग
Cons :-
- Curved डिस्प्ले गेमिंग में उतना खास नहीं लगता. (our opinion)
अगर आप एक ऐसा फ़ोन चाहते हो जोकि हाई-एंड एंड्रॉइड फोन हो. तो यह फ़ोन आपके लिए बेटस हैं इसमें कई हद तक सैमसंग के ऊपर वाले मॉडल की तरह फीचर हैं. पर यह फ़ोन सैमसंग से थोड़ा सस्ता फ़ोन हैं साथ ही में इसमें आपको सैमसंग से एक चीज अच्छी देखने को मिलती हैं. इसमें आपको 120Hz डिस्प्ले मिलता हैं. जबकि सैमसंग में आपको 60Hz डिस्प्ले मिल रहा था.
4) RedMagic 5G
Specifications : .
- Display size : 6.65-इंच AMOLED (2340x1080)
- refresh rate: 144Hz
- CPU: Snapdragon 865
- RAM: 8GB, 12GB
- Storage : 128GB, 256GB
- Expandable SD Card : No
- Back Camera : 64MP wide, 8MP ultrawide, 2MP macro
- Front Camera : 8MP
- Battery life : 11:23 Hrs
Pros :-
- value for money
- शान्दार परफॉर्मेंस
- लॉन्ग बैटरी लाइफ और फ़ास्ट चार्जिंग
Cons :-
- वीक फोटो क्वालिटी
RedMagic 5G यह एक शान्दार 5G गेमिंग समार्फत फ़ोन हैं इस फ़ोन में आपको बढ़िया डिस्प्ले और बाकि सारे फीचर्स मिलते हैं जो हमने आपको बताये हैं. इस फोन की सबसे ज्यादा खास बात यह हैं की इस फ़ोन का लुक बेहद शान्दार और इसकी किम्मत भी रीजनेबल हैं.
5) iPhone 12 Pro Max
Specifications : .
- Display size : 6.7-inch OLED (2778 x 1284)
- refresh rate: 60Hz
- CPU: A14 Bionic
- RAM: 6GB
- Storage : 128GB, 256GB, 512GB
- Expandable SD Card : No
- Back Camera : 12MP wide, telephoto and ultrawide
- Front Camera : 12 MP
- Battery life : 10:53 Hrs
Pros :-
- कलरफुल डिस्प्ले
- पावरफुल प्रोसेसर
- शान्दार बैटरी लाइफ
- बढ़िया फोटो क्वालिटी
Cons :-
- नार्मल रिफ्रेश रेट
- एंट्री मॉडल पर 128GB स्टोरेज
- सबसे ज्यादा महंगा फ़ोन बाकि फोन्स की तुलना में
जब भी फ़ोन की बात होती हैं तो iphone का नाम शान्दार फ़ोन्स में आ ही जाता हैं टी इसी प्रकार iPhone 12 Pro Max भी हमारी इस गेमिंग फ़ोन्स की सूचि में आगया हैं. देखाजाये तो यह फ़ोन हमरी सूचि में पाचवे नंबर पे हैं. इस फ़ोन में आपको प्रोसेसर की स्पीड तो शान्दार मिलती ही हैं पर इसमें आपको इसमें आपको कैमरा की क्वालिटी भी अच्छी मिलती हैं. तो एक तरह दे देखा जाये तो यह फ़ोन गेमिंग के किये शान्दार परफॉर्मेंस तो देता ही हैं. पर इसमें आपको सिर्फ 60Hz refresh रेट मिलता हैं जोकि गेमिंग के लिहाज से उतना खास नहीं हैं.
इसमें इक और चीज देखने वाली हैं की अगर आप इस फ़ोन को अफोर्ड करते हो तो आप इसे ले सकते हो. पर इतना महगा फ़ोन होने के बावजूद इसमें नार्मल रिफ्रेश रत होना और या चीज थोड़ी खलती हैं पर इसमें आपको OLED डिस्प्ले मिल जाता हैं. अगर आपको युसे गमिग हैं तो आप इस फ़ोन को ले सकते हैं. पर अगर आप सिरियस गेमिंग करना चाहते हैं. तो इसे छोड़ कर ऊपर के चार आप[शं में से कोई फ़ोन आप चुने.
0 Response to "Top 5 gaming smartphone 2021 in hindi - सबसे शान्दार फ़ोन, अपने दोस्तों को भी बताये"
Post a Comment