
Asus TUF Gaming F17 specifications and review in hindi
आज हम Asus के नए लैपटॉप ASUS TUF Gaming F17 के बारे में बात करेंगे. इस लैपटॉप में हमें क्या स्पसिफिकेशन मिलती हैं. इसमें क्या बढ़िया फीचर हैं. आज हम इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन सुर करेंगे इस लैपटॉप का पूरा रिव्यु.
TUF Gaming F17 लैपटॉप जोकी TUF सीरीज का लैपटॉप जिसे Asus ने बनाया हैं. TUF सीरीज के लैपटॉप काफी माईने में गेमर्स के लिए शानदार लैपटॉप हैं. कई बड़े-बड़े डेवलपर जैसे गेम डेवेलपर्स, वीडियो एडिटर, सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स या कई अलग-अलग फिल्ड के इंजीनेजर्स को अपने काम के लिए किसी अच्छे शानदार परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप की जरूत होती हैं. ऐसे कामो के लिए यानि हाई परफॉर्मेंस के लिए जिन लैपटॉप्स का युस होता हैं. उन्हें गेमिंग लैपटॉप कहा जाता हैं.
ASUS TUF Gaming F17 हमें कई सारे शानदार स्पेसिफिकेशन इस लैपटॉप में देखने को मिले हमारे हिसाबसे तो यह लैपटॉप लेना बिलकुल सही रहेगा इसके सभी स्पेसिफिकेशन हम आपको आगे बताएँगे अभी हम आपको यह बाता दे के हमें यह लैपटॉप कैसा लगा. यह लैपटॉप हमें परफॉर्मेस के हिसाब से शानदार लगा क्योकि इसमें हमें i5 और i7 10 Gen प्रोसेसर देखने को मिला.
लैपटॉप का डिस्प्ले भो काफी कमल का था गेमिंग में शानदार एक्सपीरियंस था. क्योकि इसका डिस्प्ले साइज 17.3 इंच था तो यह स्क्रीन भी काफी अच्छा लग रहा था. 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD डिस्प्ले ग्राफ़िक वर्क में कोई मूवी देखने में काफी शानदार हैं.
इस लैपटॉप में सभी फीचर्स शानदार हैं. पर यह लैपटॉप थोड़ा हैवी लैपटॉप लगा पर हेवी परफॉर्मेंस गेमिंग लैपटॉप थोड़े भारी होना. यह गेमिंग लैपटॉप्स में कॉमन बात हैं.
Asus TUF Gaming F17 स्पेसिफिकेशन्स.
TUF Gaming F17 गेमिंग लैपटॉप की बात की जाये तो इसमें आपको दो प्रोसेसर ऑप्शन देखने को मिलते हैं. Intel i7 10750H Processor, 2.6 GHz और Intel i5 10300H Processor, 2.5 GHz यह दो प्रोसेसर ऑप्शन आपको अलग-अलग प्राइस रेंज में मिल जाते हैं. इस दोनों के बिच में 10,000 से 15,000 रूपए का डिफरेंस हैं.
लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाये तो इसमें आपको Windows 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम मिलते हैं. TUF Gaming F17 लैपटॉप में आपको 8 GB इनबिल्ड रैम मिलती हैं. आपको इसमें ड्यूल राम स्लॉट मिलते हैं. आप इसमें 32 GB तक रैम बड़ा सकते हैं.
आपको लैपटॉप में 43.94cm(17.3 इंच) का डिस्प्ले मिलता हैं. आपको इसमें FHD यानि (1920x1080) रेसोलुशन मिलता हैं. और साथ में सीमे आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता हैं जोकि गेमिंग के लिहाज से शानदार अनुभव देता हैं. इसका डिस्प्ले Anti-Glare पैनल के साथ आता हैं.
TUF Gaming F17 गेमिंग लैपटॉप में NVIDIA GTX 1650Ti 4GB GDDR6 ग्राफिक कार्ड मिलता हैं. आपको लैपटॉप में Hard drive: 1TB 5400 rpm SATA HDD या Solid state drive: 512GB/1TB NVMe PCIe Gen3 SSD M.2 की स्टोरेज ऑप्शन मिलता हैं.
लैपटॉप के कीबोर्ड के टाइप की बात की जाये तो इसमें आपको isolated numpad key वाला Chiclet keyboard मिलता हैं. इसमें जो वेबकेम हैं वो HD 720p कैमरा हैं. इसमें आपको Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.0 नेटवर्किंग का सपोर्ट मिलता हैं.
ऑडियो को देखा जाये तो इसमें आपको DTS:X अल्ट्रा साउंड मिलता हैं. जोकि डॉल्बी जैसा ही आपको अनुभव देता हैं. लैपटॉप की बैटरी 3 -Cell 48 Wh lithium बैटरी हैं. जो आराम से 3-4 घंटे का बैटरी बैकअप देता हैं. इसमें आपको Plug type :6.0 (mm) Output : 20 V DC, 7.5 A, 150 W, Input : 100 -240 V AC, 50/60 Hz वाला पावर एडाप्टर मिलता हैं. इस्ला वजन 2.6 kg हैं.
यह लैपटॉप TUF Gaming FX Series का लैपटॉप मिलता हैं. लैपटॉप के फीचर को देखा जाये तो इसमें आपको COMBO audio jack, 2 Type-A USB 3.2 (Gen 1), Type-C USB 3.2 (Gen 2) with display support, Type-A USB2.0, RJ45 LAN jack for LAN insert, HDMI, HDMI support 2.0b और AC adapter plug मिलता हैं. जो फीचर लैपटॉप के हार्डवेयर में आपको मिलते हैं वो हमने आपको अभी बताये हैं.
Asus TUF Gaming F17 Price.
Rs.82,000 To Rs.86,000
0 Response to "Asus TUF Gaming F17 specifications and review in hindi"
Post a Comment