
Infinix Smart 5 review in Hindi | Infinix Smart 5 full information in Hindi
Infinix एक बड़ी चीनी मोबाइल मनुफेक्चरिंग कंपनी हैं. infinix अपने शानदार बजट फ़ोन्स के लिए जनि जाती हैं. कंपनी की खैसियत की बात की जाये तो यह कंपनी realme और रेडमी के तकर के फ़ोन बनती हैं. infinix ने कई सरे फ़ोन्स को भारत में लॉन्च किया हैं.
infinix ने अपने एक नए फ़ोन के साथ मार्किट में एंट्री की हैं. जिस फ़ोन का नाम हैं Infinix Smart 5 स्मार्टफोन जोकि एक बजट स्मार्ट फ़ोन हैं. आज हम इसका रिव्यु करेंगे और और आपको बताएँगे इसके स्पसिफिकेशन और इसकी खुबिया और क्या आपको यह फ़ोन लेना चाहिए या नहीं.
Infinix Smart 5 स्मार्टफोन Rs.10,000 की कीमत वाले सेगमेंट में आता हैं. यह मोबाइल लौ प्राइस और इस प्राइस में काफी अफोर्डेबल मोबाइल हैं. जब इंफीनिक्स ने यह घोषणा की Rs. 7,199 इस फ़ोन की कीमत होने वाली हैं. तो हमें यह जानना चाहते थे की आखिर इस फ़ोन में क्या हैं. इतनी काम कीमत होने पर भी इसमें आपको 6.82-inch का बड़ा डिस्प्ले साइज देखने को मिलता हैं. और साथ ही में इसमें 6,000mAh बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं. जोकि शानदार हैं.
Infinix Smart 5 फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स.
इस फ़ोन की कीमत तो काफी बजट फ्रेंडली हैं. इसमें डिप्लॉय का साइज बड़ा हैं. यह तो इस सेगमेंट के फ़ोन में सामान्य बात हैं. इसके डिस्प्ले में आपको HD+ रेसोलुशन मिलता हैं. डिस्प्ले साइज के हिसाब से यह रेसोलुशन कुछ खास नहीं हैं. Infinix Smart 5 स्मार्टफोन के बिजलस काफी मोठे हैं. पर इस प्राइस में इसे जड़ क्या मिल सकता हैं. इस प्राइस के हिसाबसे यह थी हैं.
फ़ोन के बड़े डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशो 20.5: 9 हैं. फ़ोन को सिंगल हैंड युस करते हुए डिप्लॉय के टॉप पर पहोचन मुश्किल हैं. Infinix ने रियर पैनल को किनारों के साथ घुमावदार बनाया है जो फ़ोन को हैंडल करते वैट गृप बनाने में आरामदायक लगता हैं.
इस फ़ोन में वैसे आपको प्लाटिक की बॉडी मिलती हैं. Infinix Smart 5 स्मार्टफोन में आपको कलर ऑप्शन में चार रंग विकल्प मिलते हैं. एजियन ब्लू, ओब्सीडियन ब्लैक, मोरंडी ग्रीन और 7 ° पर्पल यह कलर मिलते हैं.hamare पास इसका एजियन ब्लू वाला मॉडल हैं.
फ़ोन के पीछे का पनले कही चमकदार हैं. जिसके कारण इसमें बार-बार फिंगर के निशान लग जाते हैं. पर इसके पिछले हिस्से का लुक काफी शानदार हैं. इसके बैक में फ्लोइंग पैटर्न हैं. इस्पे जब लाइट पड़ती हैं. तो यह देखने में काफी शानदार लगता हैं.
फ़ोन के बैक में कोने में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता हैं. यह देखने में ट्रिलाप कैमरा सेटअप जैसा दिखता हैं. इस ड्यूल कैमरे के साथ इसमें आपको फ़्लैश मिलता हैं. फ़ोन में आपको 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और डेप्थ सेंसर दिया है. स्मार्ट 5 में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है जो की नार्मल से थोड़ा ऊपर की पोजीशन में हैं. ये थोड़ा निचे होना चाहिए था. फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिये फ़ोन काफी फ़ास्ट अनलॉक हो जाता हैं.
Infinix Smart 5 में मुख्य रूप से आकर्षित करने वाला फीचर मतलब इसकी बैटरी हैं. जोकि 6,000mAh की बड़ी बैटरी है. फ़ोन का वजन 207g हैं जोकि ठीक-ठाक वजन हैं. इस फ़ोन के साथ आपको बॉक्स में 10W का चार्जर मिलता हैं. चार्जिंग के लिए फोन में नीचे की तरफ माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है. फ़ोन में हैडफ़ोन के लिए 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक और नीचे की तरफ माइक्रोफोन दिया है. फ़ोन में दो नैनो सिम के लिए स्लॉट दिए हैं.और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया हैं.
फ़ोन में कंपनी ने मीडियाटेक हेलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया हैं इसका क्लॉक स्पीड 2GHz हैं. फ़ोन में आपको 2GB रैम और 32GB स्टोरेज भी मिलता है जो इस किम्मत में ठीक हैं. कंपनी ने फ़ोन की कीमत Rs.7,199 राखी हैं जो काम बजट वाले ग्राहकों के लिए बढ़िया हैं.
इसमें सॉफ्टवेयर की बात की जाये तो इसमें एंड्रॉइड 10 बेस्ड XOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम हैं. और साथ में नवंबर का एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच भी दिया हैं. लेकिन मैंने इसे अनबॉक्स करने के तुरंत बाद दिसंबर सुरक्षा पैच के लिए अपडेट प्राप्त कर लिया. फ़ोन में कुछ परइ-इंसटाल ब्लोटवेयर हैं. लेकिन मैंने अभी तक इसके साथ अपने थोड़े समय के दौरान कोई भी स्पैम सूचनाएं नहीं देखीं. जोकि अच्छी बात हैं.
तो सभी फीचर और सॉफ्टवेयर के साथ इसे युस करने में यह काफी आराम दायक लगा, अगर आपका प्राइस काम हैं. यानि अगर आपको बजट काम हैं. तो आप इस फ़ोन को बेझिजक खरीद सकते हैं.
0 Response to "Infinix Smart 5 review in Hindi | Infinix Smart 5 full information in Hindi"
Post a Comment