-->
Realme X7 5G Phone Review in hindi | क्या Realme X7 5G लेना चाहिए या नहीं ?

Realme X7 5G Phone Review in hindi | क्या Realme X7 5G लेना चाहिए या नहीं ?

Realme X7 5G फ़ोन एक ऐसा फ़ोन हैं. जो आपको Rs.2000 के अंदर शानदार लुक के साथ मिलने वाला फ़ोन हैं. इस फ़ोन को realme ने बजट 5G फ़ोन के रूप में बनाया हैं. इसमें आपको सबसे पहले मुख्य 5g सपोर्ट मिलता हैं. जो की आपको आगे आने वाले सभी फ़ोन में मिलेगा.

आज हम आपको यह बताएँगे की क्या आपको यह फ़ोन लेना चाहिए या नहीं. इस फ़ोन के डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन्स, परफॉरमेंस और कैमरा के बारे हम  आपको बताएँगे इस एक आर्टिकल में आप यह समज जायेंगे की क्या यह फ़ोन आपको लेना चाहिए.

Realme X7 5g में आपको Rs. 19,999 में 6GB RAM/ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल जाता हैं. और अगर इसके उच्च मॉडल की बात की जाये तो इसमें आपको Rs. 21,999 में 8GB RAM/ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल जाता हैं. फीचर के हिसाब से यह फ़ोन  Mi 10i , सैमसंग गैलेक्सी M31s को भी टक्कर देता हैं. 

तो इस हिसाब से यह फ़ोन आपके लिए बढ़िया फ़ोन साबित होता हैं. अगर आप 19 से 22 हजार रूपए खर्च कर रहे हैं तो यह फ़ोन आपके लिए शानदार फ़ोन हैं. तो चलिए जानते हैं इसके डिज़ाइन के बारे में.


Realme X7 5G डिजाइन रिव्यु.

Realme X7 5G फ़ोन एक ऐसा फ़ोन हैं. जो आपको Rs.2000 के अंदर शानदार लुक के साथ मिलने वाला फ़ोन हैं. इस फ़ोन को realme ने बजट 5G फ़ोन के रूप में बनाया हैं. इसमें आपको सबसे पहले मुख्य 5g सपोर्ट मिलता हैं. जो की आपको आगे आने वाले सभी फ़ोन में मिलेगा.

आज हम आपको यह बताएँगे की क्या आपको यह फ़ोन लेना चाहिए या नहीं. इस फ़ोन के डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन्स, सॉफ्टवेयर, परफॉरमेंस और कैमरा के बारे हम  आपको बताएँगे इस एक आर्टिकल में आप यह समज जायेंगे की क्या यह फ़ोन आपको लेना चाहिए.

Realme X7 5g में आपको Rs. 19,999 में 6GB RAM/ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल जाता हैं. और अगर इसके उच्च मॉडल की बात की जाये तो इसमें आपको Rs. 21,999 में 8GB RAM/ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल जाता हैं. फीचर के हिसाब से यह फ़ोन  Mi 10i , सैमसंग गैलेक्सी M31s को भी टक्कर देता हैं. 

तो इस हिसाब से यह फ़ोन आपके लिए बढ़िया फ़ोन साबित होता हैं. अगर आप 19 से 22 हजार रूपए खर्च कर रहे हैं तो यह फ़ोन आपके लिए शानदार फ़ोन हैं. तो चलिए जानते हैं इसके डिज़ाइन के बारे में.


Realme X7 5G डिजाइन रिव्यु.

फ़ोन के डिजाइन की बात की जाये तो यह फ़ोन लुक में बेशक बेहद शानदार फ़ोन हैं. इसमें आपको डिस्प्ले अच्छा कैसा बड़ा और शानदार मिल जाता हैं. इसके बेक को देखा जाये इस फ़ोन का बैक नाब्युला फिनिश्ड हैं. जोकि मुलती कलर लुक देता हैं. इस फ़ोन के नाब्युला फिनिश्ड बैक में आपको पीच, पिंक, ब्लू, पर्पल, गोल्ड, और येल कलर देखने को मिलते हैं जोकि बेशक शानदार लुक फ़ोन को प्रदान करते हैं.

इस फ़ोन के बैक चमकदार इंद्रधनुष जैसी हैं. पीछे की सतह चमकदार होने के कारण ऐसा कोई तरीका नहीं हैं की इसे युस करते वकत फिंगर्स के निशान लगाने से बचाया जा सके आपको इसे कवर लगाके युस करना होगा. पर इससे मोबाइल का लुक ठीक से निखार नहीं पाएंगा जाएगा.

Realme X7 5G आज-कल के फ़ोन्स से काफी कॉम्पैक्ट फ़ोन है. नेबुला फिनिश्ड मॉडल 8.3 मिमी मोटा है. इस फ़ोन का वजन 179 ग्राम है. इसके फ़ोन के स्पेस सिल्वर वाले मॉडल को देखा जाये तो वो 8.1 मिमी मोटा और उसका वजन 176 ग्राम है. जोकिओ काफी स्लिम मन जाएगा. इसमें आपको 6.4 इंच की स्क्रीन मिलते हैं.

Realme ने पावर बटन को दाईं ओर और वॉल्यूम बटन को बाईं ओर रखा है. इस फ़ोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर मिलता हैं. इसमें फ्रंट कैमरा स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में लगा हुआ हैं. फ़ोन में आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिंगल स्पीकर, और डुअल-नैनो सिम ट्रे मिलता हैं. पीछे के ओर तीन कैमरे मिलते हैं. आप इसमें sd कार्ड नहीं लगा सकते.


Realme X7 5g स्पेसिफिकेशन्स.

यह फ़ोन कई साडी खूबियों के साथ आता हैं. इसमें आपको प्रोसेसर जो मिलता हैं वो हैं मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U जोकि शानदार परफॉर्मेंस देता हैं. यह 800U एक 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके के प्रोसेसर की क्लोज स्पीड 2GHz हैं. फ़ोन में आपको इंटीग्रेटेड माली-जी 57 एमसी 3 जीपीयू, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम भी हैं.

Realme X7 5g फ़ोन 6.4 इंच के फुल-एचडी + 1080x2400-पिक्सेल सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता हैं. फ़ोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 180Hz हैं. इस फ़ोन में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं. 6GB और 8GB रैम वाले वेरिएंट पर दोनों में स्टोरेज सेम हैं 128GB. इस फ़ोन में आपको sd कार्ड लोगाने का स्लॉट नहीं मिलता हैं. 

यह फ़ोन एक 4,310mAh बैटरी के साथ आता हैं. जिसका बटेरी बेक-अप २० घंटे तक चलता हैं. इस फ़ोन का वजन काम और यह फ़ोन काफी स्लिम हैं. इसमें आपको 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता हैं. इस फ़ोन के Os की बात की जाये तो इसमें आपको एंड्रॉइड 10 बेस्ड Realme UI 1.0 Os मिलता हैं. जबकि आज कल के फ़ोन में एंड्रॉइड 11 मिल रहा हैं. 


Realme X7 5G का परफॉर्मेंस.

इस फ़ोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर मिलता हैं. जोकि क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765G और 750G के बराबर का प्रोसेसर हैं. प्रोसेसर ओक्टा कोर होने के वजह से काफी बढ़िया हैं. इसमें अप कल ऑफ़ ड्यूटी जैसे गेम बड़े आराम से खेल सकते हो. जिसे इसके लोड सहने की कपैसिटी का पता चलता हैं. 

इस फ़ोन को चार्ज करते वकत यह फ़ोन 25 मिनट में ५०% चार्ज हो जाता हैं. इस फ़ोन की बैटरी भी काफी दमदार हैं. और इस फ़ोन की चार्जिंग भी काफी फ़ास्ट हैं.


Realme X7 5G कैमरे

फ़ोन के लुक के साथ इसके बैक में आपको रेक्टेंगल सेब में ट्रिपल कैमरा सेट उप मिलता हैं. जो की दिखने ने भी काफी शानदार हैं. इसके रियर कैमरे में प्राइमरी 64-मेगापिक्सेल, f / 1.8 और 8-मेगापिक्सेल f / 2.3 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा हैं. 

इसके फ्रंट कैमरे में 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता हैं. फ़ोन में आप 4K 30fps की वीडियो आराम से रिकॉर्ड कर सकते हो. अगर आपको यूट्यूब के लिए वीडियो रिकॉर्ड करनी हैं तो आप इस फ़ोन को ले सकते हो. इस फ़ोन के कैमरे की खास बात यह लगी हमें इसमें रेकार्ड की गई वीडियो या फोटो काफी क्लीन हैं. और नेचरल लुक देती हैं. जोकि एक शानदार कैमरे से कैप्चर होनी चाहिए.

इस फ़ोन के कैमरे की रिकॉर्डिंग या फोटो रात में भी काफी शानदार अनुभव देती हैं. और रात में इसमें फोटो में कोई कमी नजर नहीं आती. जोकि अच्छी बात हैं.

इस फ़ोन में Os एंड्राइड 10 हैं और नए सभी फ़ोन में एंड्राइड 11 हैं. तो इस बात में यह थोड़ा पीछे नजर आता हैं. पर इसे युस करते वक्त कोई कमी नजर नहीं आती. यह फ़ोन प्राइस के हिसाब से और फीचर के हिसाब से काफी शानदार फ़ोन हैं.


0 Response to "Realme X7 5G Phone Review in hindi | क्या Realme X7 5G लेना चाहिए या नहीं ?"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article